सूचना के अनुसार कृतियाँ कीजिए :-
(क) पाठ में आए और हिंदी में प्रयुक्त होने वाले पाँच-पाँच विदेशी एवं संकर शब्दों की सूची:
उत्तर :
(ख) वाक्य में कि, की के स्थान को स्पष्ट कीजिए –
‘माँ ने कहा कि बच्चों ने आम की आईसक्रीम तैयार की ।’
उत्तर :
कि – समुच्चयबोधक अव्यय
की – संबंध कारक
की – क्रिया
(ग) रेफ्रीजरेटर आने के पूर्व घरवालों के विचार –
उत्तर :
१. हेमंत – हम रेफ्रीजरेटर रखेंगे कहाँ?
२. अमिता – वह रोज आईसक्रीम खाया करेगी।
३. हेमंत की माँ – घरेलू पावर लेनी होगी।
४. हेमंत की माँ – रसोई घर में जगह कर लेंगे।
घ) रेफ्रीजरेटर आने के बाद घर की स्थिति-
उत्तर :
१. घर पर लोगों का ताँता लग जाना ।
२. अपना सामान रखने के लिए जगह न मिलना ।
३. नहाना, खाना हराम हो जाना ।
४. प्राइवेसी छिन जाना ।
भाषा बिंदु
दिए गए आकृति के अनुसार रचना की दृष्टि से सरल, संयुक्त, मिश्र अन्य वाक्य पाठ से खोजकर तालिका पूर्ण कीजिए :-
उत्तर :