(क) पाठ के आधार पर वाक्य पूर्ण कीजिए: (१) किताबों की अब बनी आदत…. उत्तर: किताबों की अब बनी आदत नींद में चलने की (२) किताबें जो रिश्ते सुनती थीं……. उत्तर: किताबें जो रिश्ते सुनती थीं घर में अब नजर नहीं आती
(२) प्रथम पाँच पंक्तियों का भावार्थ लिखिए । उत्तर : कंप्यूटर के अधिकाधिक प्रयोग के कारण किताबों में लोगों की रुचि कम होने लगी है। इसीलिए किताबें बंद अलमारी के शीशों से झाँकती हैं। बड़ी उम्मीद से शीशों के बाहर ताकती हैं कि कोई आए और आलमारी से निकाल कर उन्हें पढ़े । एक समय था जब मनुष्यों की शामें किताबों के संगत में कटती थीं पर अब महीनों तक मनुष्य और किताबों की मुलाकात नहीं होती।
भाषा बिंदु
शब्द-युग्म पूरे करते हुए वाक्यों में प्रयोग कीजिए:-
घर – द्वार : पिता ने अपने नालायक बेटे को घर-द्वार से अलग कर दिया ।
उधड़े –उधड़े : अलमारी में रखीं सारी पुरानी पुस्तकों के पन्ने उधड़े-उधड़े थे।
भला – बुरा : दुनिया का काम ही है, दूसरों को भला-बुरा कहना ।
प्रचार – प्रसार : बिना प्रचार-प्रसार किए कोई भी वस्तु आज के ज़माने में बिकती नहीं ।
भूख – प्यास : खेत में कड़ी मेहनत के कारण किसान भूख-प्यास से व्याकुल था ।