विरामचिह्न / Hindi Grammar / By Elite Tutors अधोरेखांकित शब्दों के शब्दभेद अव्ययोंका अर्थपूर्ण वाक्य में प्रयोग शब्द, संधि-विच्छेद, संधि प्रकार सहायक क्रियाएँ प्रेरणार्थक क्रिया मुहावरें कारक विरामचिह्न काल-परिवर्तन वाक्य के भेद – रचना के आधार पर वाक्य परिवर्तन – अर्थ के अनुसार वाक्य शुद्ध करना निम्नलिखित वाक्यों में यथास्थान उचित विरामचिह्नों का प्रयोग करके वाक्य फिर से लिखिए : [1 Marks] मैंने कराहते हुए पूछा "मैं कहाँ हूँ " ( मार्च '20 ) उत्तर: मैंने कराहते हुए पूछा, “मैं कहाँ हूँ ?” संस्था की जमीन पर छोटे छोटे मकान बनाए जाएँगे उत्तर: संस्था की जमीन पर छोटे-छोटे मकान बनाए जाएँगे। भैया पेड़े खिलाओ दवा गिरना शुभ होता है। उत्तर: भैया, पेड़े खिलाओ, दवा गिरना शुभ होता है। नहीं कोई आदर्श नहीं उत्तर: नहीं, कोई आदर्श नहीं। यहाँ कश्मीरी लोगों को छोड़कर कोई आता जाता नहीं था उत्तर: यहाँ कश्मीरी लोगों को छोड़कर कोई आता-जाता नहीं था। वाह आपने तो कमाल कर दिया उत्तर: वाह! आपने तो कमाल कर दिया। क्रिकेट खिलाड़ी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, एक दिन तुम देश का नाम रोशन करोगे उत्तर: क्रिकेट खिलाड़ी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, “एक दिन तुम देश का नाम रोशन करोगे।”