१. लेखक को अधिक गुस्सा अपनी पत्नी पर आया । उत्तर: क्योंकि आदमी को रोता देखकर उसकी पत्नी को लगा कि वह उसके पति का रिश्तेदार या करीबी मित्र होगा। इसी कारण उसने टैक्सीवाले को पैसे दे दिए थे। २. लेखक कहते हैं कि मेरी दूसरी टाँग उस जगह तोड़ना जहाँ पर कोई परिचित न हो। उत्तर : क्योंकि अस्पताल में हमदर्दी जताने वाले बड़े बेदर्द होते हैं। वे मरीज़ को परेशान कर देते हैं।
(५) शब्दसमूह के लिए एक शब्द लिखिए :
१. वह स्थान जहाँ अनेक प्रकार के पशु-पक्षी रखे जाते हैं – उत्तर : चिड़ियाघर २. जहाँ मुफ्त में भोजन मिलता है – उत्तर : भंडारा
(६) शब्द बनाइए :
अभिव्यक्ति
मरीज़ से मिलने जाते समय कौन-कौन-सी सावधानियाँ बरतनी चाहिए लिखिए । उत्तर : मरीज़ यानी अस्पताल में भरती बीमार व्यक्ति, जो किसी बीमारी से ग्रस्त है या उसकी सर्जरी हुई हो या फिर किसी दुर्घटना में आहत हुआ हो। औपचारिकता यही है कि हम मरीज को मिलने जाते समय सावधानी बरतें। बच्चों को अपने साथ न ले जाएँ। अस्पताल में प्रवेश करने से पहले अपने मोबाइल फोन बंद या सायलेंट मोड पर रखें। बहुत ही कम और धीमी आवाज में बोलें। मरीज़ के कक्ष में आकर उससे दूर खड़े रहकर आवश्यक बातें करें| वहाँ पर अधिक समय तक न रुकें । स्वयं के कारण मरीज़ को किसी भी प्रकार की तकलीफ न हो, इसका ध्यान रखें ।